Home » क्राइम » तड़प रहा गोवंश जिम्मेदार बनें अनजान

तड़प रहा गोवंश जिम्मेदार बनें अनजान

बीच सड़क पर पड़ा तड़प रहा गोवंश जिम्मेदार बनें अनजान

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के हीरागंज नगर पंचायत क्षेत्र के बहोरिकपुर गाँव मे कुंडा जेठवारा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था बेसहारा गोवंश।

करीब एक महीने से जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा कराह रहा गोवंश जिम्मेदार बनें अनजान।

न ही नगर पंचायत हीरागंज के कर्मचारी और न ही पशुचिकित्सा विभाग की नजर गयी है गौवंश पर

क्षेत्र के समाजसेवी आशीष सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी बाबागंज से शिकायत कर गौवंश का इलाज कराए जाने की है मांग।

एक तरफ सरकार मवेशियों की सुरक्षा व संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए प्रति वर्ष खर्च कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर सड़क पर घायल पड़े मवेशियों की कोई पूछ-परख करने वाला नहीं है।

महेशगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हीरागंज के बहोरीकपुर का यह ताजा मामला है।

इसे भी पढ़ें सभी राशियों का राशिफल 10 मार्च का

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS