Home » शिक्षा » पूर्व छात्र बना इंजीनियर बच्चों को बांटी प्रतियोगी किताबे

पूर्व छात्र बना इंजीनियर बच्चों को बांटी प्रतियोगी किताबे

विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के पूर्व छात्र बना इंजीनियर बच्चों को बांटी प्रतियोगी किताबे।

संवाददाता/ देशराज पटेल

प्रतापगढ़ – उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह में पूर्व में अध्ययन कर चुके छात्र अंकुर कौशल पुत्र जीवन लाल जो नोएडा में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में यहां के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रतियोगी किताबें प्रदान की। यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद फरहीम ने बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय में विशेष कक्षाएं चलाई जाती हैं। यह विद्यालय प्रदेश में उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जाना जाता है। यहां के बच्चे पूरे प्रदेश में परचम लहरा रहे हैं। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में अभी तक कुल 47 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है जिनको कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह ₹1000 छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर हाई कोर्ट इलाहाबाद के एडवोकेट अनूप कुमार सरोज, एडवोकेट अंशू पटेल, एडवोकेट दिलीप गौतम, संतोष गौतम, पितामह यादव, श्रीमती आशा मिश्रा, श्री रोशन, श्रीमती नीतू वर्मा आदि उपस्थित रहे। सुरेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मान्धाता एवं भूपेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें तड़प रहा गोवंश जिम्मेदार बनें अनजान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News