गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की जिसमे शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240311-WA0007.mp4?_=1हरियाणा सोनीपत जिले में रविवार सुबह शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए मृतक की पहचान गोहाना क्षेत्र के संरगथल गांव के रहने वाले सुंदर मलिक (30) के रूप में हुई है बदमाशों ने युवक की हत्या से पहले ढाबे में तोड़फोड़ भी की ढाबा मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए बदमाशों ने शराब कारोबारी की काले रंग की स्कॉर्पियो कार पर भी फायरिंग की गई।
2023 में सुंदर के ठेके पर हुई थी फायरिंग सुंदर मलिक पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था। 21 सितंबर 2023 को नेशनल हाईवे 44 से लगते शाहपुर तुर्क गांव और ओमेक्स सिटी के बीच में स्थित सुंदर के शराब ठेके पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी।
उस दौरान ठेके पर शराब लेने के लिए लोग खड़े थे। किसी को गोली नहीं लगी थी। करीब 7 से 8 राउंड के बीच फायरिंग की गई थी।
इसे भी पढ़ें नहीं खुले पोलिंग बूथ लोगों को नहीं पढ़कर सुनाई गई मतदाता सूची