अज्ञात वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत
एटा : सूचना पर मृतक को जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे परिजन, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। मृतक का नाम कुलदीप पुत्र जगदीश निवासी रतनपुर अख्तौली थाना मिरहची बताया गया।
अख्तोली सहपन के पास नहर पर हुए हादसे में कुलदीप की गई जान। घर पर चल रही थी दावत रात में बजनी थी जोत हादसे से घर में पसरा मातम।
परिजनों की माने तो रात्रि में गांव से किसी रिश्तेदार को लेने गया था कुलदीप। गांव में सोलर पैनल आटा चक्की के उद्घाटन के बाद घर में रखा गया था पूजा पाठ का कार्यक्रम। बड़े बेटे की मौत से परिजनों में मचा हाहाकार रो-रो कर बुरा हाल
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें योगी सरकार की 102 एंबुलेंस प्राइवेट हॉस्पिटल से ढो रहे हैं मरीज
Post Views: 152