AIMIM पार्टी के नगर अध्यक्ष बने इमरान सैफी
मवाना। ऑल इंडिया मजलिस ए एत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के हस्तिनापुर विधान सभा अध्यक्ष अफजाल अहमद ने पश्चिम प्रदेश सचिव विनोद कुमार की अध्यक्षता में आज इमरान सैफी को पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इमरान सैफी को नगर अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आशा जताई कि वे पार्टी और पार्टी अध्यक्ष जनाब बैरिस्टर असदउददीन ओवैसी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचने का कार्य करेंगे।
,इस अवसर पर साकिर खान अफजाल अहमद,आबिद कुरैशी, शाह कमर तुफैल, दिलशाद अंसारी, हाजी मुस्तफा, बाबू भाई , नईम, गौरव जाटव, चुन्नीलाल आदि मौजूद रहे।
प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें चौधरी विजेंद्र सिंह बिजनौर लोकसभा से हो सकते हैं बसपा प्रत्याशी
Post Views: 128