Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अफसर को इलेक्शन आयोग ने पद से हटाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अफसर को इलेक्शन आयोग ने पद से हटाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अफसर को इलेक्शन आयोग ने पद से हटाया 

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र अफसरों में शामिल वर्ष 1995 बैच के अफसर संजय प्रसाद को पद से हटाने का आदेश इलेक्शन आयोग की ओर से दिया गया है। संजय प्रसाद अब चुनाव आयोग के फरमान के बाद इलेक्शन ड्यूटी में कार्यरत नहीं रहेंगे। सोमवार को एक्शन मोड में आए चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव को पद से हटाने का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को वर्ष 2022 की 1 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव के साथ ही सूचना विभाग का प्रमुख सचिव एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त ने दिया इस्तीफा तरह-तरह की चर्चाएं जारी।वर्ष 1995 बैच के अफसर संजय प्रसाद की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसर के तौर पर होती है, लेकिन अब इलेक्शन आयोग की ओर से जारी किए गए फरमान के बाद संजय प्रसाद लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ड्यूटी में कार्यरत नहीं रहेंगे।

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मिजोरम तथा उत्तराखंड के गृह सचिव को भी हटाने के आदेश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें सपा के देवेंद्र सिंह यादव के बेहद करीबी ने भाजपा का दामन थामा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News