Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

एटा-थाना साइबर क्राइम को मिली सफलता, भोले भाले लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06 मोबाइल फोन दो पासबुक,दो चैक बुक एक एटीएम सहित 450 रुपये बरामद।

एटा एडिशनल एसपी क्राइम योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई,

घटना का विवरण

दिनांक को 15.02.2024 को वादी अमित कुमार पुत्र श्री राजीव कुमार निवासी ग्राम दतेई थाना मिरहची द्वारा थाना मिरहची पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि वादी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाचा की बीमारी के बहाने से ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया गया है।

इस सूचना पर थाना मिरहची पर मुअस0- 34/24 धारा 420 भादवि0 66 डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनांक 18.03.2024 को समय करीब 16.10 बजे थाना साइबर क्राइम एटा पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त हितेश कुमार शर्मा पुत्र नितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी 38ए/46 नई आबादी सेवला जाट।

थाना बुन्दू कटरा सदर जनपद आगरा व अनुराग कश्यप पुत्र सूरज कश्यप निवासी म0न0 38B/211 देवी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद एटा को अवागढ़ किला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्य विन्दु

1- अभियुक्तगण ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगो के पास कॉल करते हैं तथा उनको किसी परिजन की बीमारी का हवाला देकर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करवा लेते हैं।

2- जिन्हें बाद में अभियुक्तगण द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

3- अलग-अलग बैंक खातों से उक्त धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाल लेते हैं।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें दिल्ली में बीजेपी यूपी इकाई कोर बैठक संपन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ, करें जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा प्रतापगढ़।