अपात्र लोगों को जमीन का पट्टा दे दिया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चअधिकारियों से की गई
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक थाम्भा में अपात्र लोगों को जमीन का पट्टा दे दिया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से करते हुए बताया कि अपात्र लोगो को जमीन का पट्टा दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि पहले से जिन्हें लोहिया आवास मिला है प्रधानमंत्री आवास मिला है उन्हें भी पट्टा दे दिया गया है जिनके पास कई बीघा जमीन है गांव में पक्के मकान बने हैं ट्रैक्टर है समरसेबुल है उन्हें भी पट्टा दे दिया गया है जिससे सरकार के नियमों के अनदेखी हुई है और गरीब कमजोर योजना के पात्र लोग सरकारी जमीन का पट्टा पाने से वंचित रह गए हैं।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि पूर्व में दिए गए जमीन के पट्टे की पत्रावली को निरस्त कर दिया जाए और फिर से मुनादी कराकर सार्वजनिक तरीके से ग्रामीणों को पट्टे का वितरण किया जाए इस दौरान रज्जन, मान सिंह, ओंकार नाथ, रीता देवी, लाल बहादुर, राजकुमार, बृजभूषण, मंजू देवी, हरिश्चंद्र, धर्मेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, सोमदत्त सिंह, ललती देवी, दशरथ लाल, शुभम सिंह, संजय सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामशिरोमणि यादव, लल्लन यादव, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें लोकसभा चुनाव प्रभावित करने का सीएमओ पर नेताओं ने लगाया आरोप