Home » क्राइम » 50 लाख की फिरौती के लिए मासूम बच्चा किडनेप

50 लाख की फिरौती के लिए मासूम बच्चा किडनेप

50 लाख की फिरौती के लिए मासूम बच्चा किडनेप, ट्रॉली बैग मे मिली लाश.. एनकाउंटर मे 9 बदमाशों को लगी पुलिस की गोली.. 2 सिपाही भी घायल

UP : जिला औरेया से सर्राफा कारोबारी शकील का 11 वर्षीय बेटे सुब्हान का 23 मार्च को अपहरण हुआ। अपहृर्ताओं ने रिहाई के बदले 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस जब तक आरोपियों को ट्रैस करते हुए दिल्ली पहुंची, तब तक ट्रॉली बैग में बंद बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पड़ोसी ने किडनेप की साजिश रची थी। ट्राली बैग मे लाश मिलने के बाद बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। 2 पुलिस वालों को भी गोली लगी। किडनेप करने वाले अवधेश मिश्रा, दीपक गुप्ता, जतिन,दिवाकर, रवि निहाल, रियाज, आशीष, अंकित, शोभन यादव गिरफ्तार हैं। एनकाउंटर में सभी के पैर में गोली लगी है। बदमाश अस्पताल मे भर्ती है। बच्चे के घर मे मातम है।

पत्रकार राम भुवाल पाल

इसे भी पढ़ें पुलिस प्रशासन की तरफ से पीड़िता को केवल मिल रहा है आश्वासन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने