Home » ताजा खबरें » भूतपूर्व प्रधान भुईला सिंह के निधन पर इलाके में फैली शोक की लहर

भूतपूर्व प्रधान भुईला सिंह के निधन पर इलाके में फैली शोक की लहर

भूतपूर्व प्रधान भुईला सिंह के निधन पर इलाके में फैली शोक की लहर

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

जिले के बाघराय थाना अंतर्गत ग्राम सभा उमरा पट्टी के भूत पूर्व प्रधान भुईला सिंह जी के निधन से पूरे क्षेंत्र व इलाकों में शोक की लहर छा गई है।

पूर्व प्रधान के निधन की सूचना पर क्षेंत्र व इलाको के संभ्रांत एवं जन प्रतिनिधियों के पहुंचने का तांता उनके निवास उमरापट्टी, विकासखंड बिहार, बाघराय, कुंडा, प्रतापगढ़ में भारी संख्या में शुरू हो गया है। 

निधन के कुछ ही घंटे बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व बाबागंज से विधायक विनोद सरोज जी पूर्व प्रधान के घर पहुंच कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पूर्व प्रधान जी द्वारा विकास के लिए अतुलनीय काम किया ग्राम सभा के विकास के लिए दिन रात मेहनत करते रहे और अपने उसूलों और सिद्धांतों से कभी समझौता न करने वाले प्रधान भुईला सिंह जी हम आपको हमेशा याद आते रहेगे।

हम सभी क्षेत्र वासियों की तरफ से आपको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके परिवार और चाहने वालों को यह दारुड़ दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे।

इसे भी पढ़ें गांजा तस्करों को कोर्ट ने सुनाई 1-1 लाख और 15-15 साल की कठोर कारावास की सजा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News