Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » 1.5 करोड़ श्रद्धालु ने रामलला का दर्शन किया

1.5 करोड़ श्रद्धालु ने रामलला का दर्शन किया

दो महीनों में करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालु ने रामलला का दर्शन किया है। रामनवमी पर 24 घंटे खुला रहेगा रामलला का मंदिर 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश अयोध्या रामनगरी में बीते माह 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब रामनवमी की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही है।इस बार रामनवमी पर करीब 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जब से राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से लेकर अभी तक हर रोज 2 से 3 लाख श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं।अगर इन दो महीनों की बात की जाए तो इन दो महीनों में करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जाएगी। इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

रामनगरी अयोध्या में इस बार रामनवमी में करीब 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक राम मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। श्रद्धालु रामलला का दर्शन 24 घंटे कर पाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 18 अप्रैल को भी राम मंदिर को 24 घंटे खोलने पर विचार किया जाएगा।साथ ही 6 लाइनों में श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर सकेंगे।इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा।

बता दें कि रामनवमी के मौके पर तुलसी उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भी कई कार्यक्रम रामनवमी में आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़े अंग वस्त्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News