Home » शिक्षा » ट्रांसलम एकेडमी के वार्षिक परीक्षाफल घोषित

ट्रांसलम एकेडमी के वार्षिक परीक्षाफल घोषित

एटा: ट्रांसलम एकेडमी के वार्षिक परीक्षाफल की कक्षा छः में तेजस्व प्रथम गणेशपुर रोड स्थित ट्रांसलम एकेडमी में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विधार्थियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी में सरगम प्रथम, ईशान बजाज व आरव गुप्ता द्वितीय तथा शिवाज तृतीय, एल० के० जी० में आराध्या छाबरा प्रथम, गौरांश शर्मा द्वितीय तथा कार्तिकेय तृतीय, यू०के०जी० में काव्या प्रथम, आरोही त्यागी व कृतिका बत्रा द्वितीय तथा समद तृतीय, कक्षा एक से प्रशा चौहान प्रथम, अपूर्व बंसल द्वितीय तथा रियांश शर्मा तृतीय, कक्षा दो से आरव रस्तोगी प्रथम, जय चंदेल द्वितीय तथा रुद्र बंसला तृतीय, कक्षा तीन से ऊर्जित नागर प्रथम, आदिश्री द्वितीय तथा श्रद्धा गोगिया तृतीय, कक्षा चार में आहाद प्रथम, अनमोल सिंह व अक्षिता राय द्वितीय तथा आशुतोष तृतीय रहे। 

कक्षा पांच में हिमांक पाल प्रथम, आराध्या पोसवाल द्वितीय तथा विराट तृतीय, कक्षा छः में तेजस्व वर्मा प्रथम, प्रत्यक्ष चौधरी द्वितीय तथा आन्या नागपाल तृतीय, कक्षा सात में यश कुमार प्रथम, वृंदा वर्मा द्वितीय तथा आन्या दुबलिश तृतीय, कक्षा आठ में वंशिका तोमर प्रथम, लावन्या द्वितीय तथा आस्था शर्मा तृतीय, कक्षा आठ में अर्श चंदेल प्रथम, श्रषभ देव द्वितीय तथा ग्रेसी शर्मा तृतीय, कक्षा नौं में आदित्य सैनी प्रथम, तनवी द्वितीय तथा शौर्य तृतीय, ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग में आशुतोष सिंह प्रथम, अनुष्का राघव द्वितीय तथा मनु रस्तोगी तृतीय, ग्यारहवीं वाणिज्य वर्ग में रमनजीत प्रथम, परी ककर द्वितीय तथा चारवी बवेजा तृतीय तथा ग्यारहवीं मानविकी वर्ग में विशाखा राणा प्रथम, वैष्णवी गर्ग द्वितीय तथा आशुतोष यादव तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य धीरज कुमार आर्य ने सभी विधार्थियों को अच्छे प्रदर्शन परउज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में आंचल चौधरी, रेनू चौहान, जसप्रीत, मोहित चौधरी तथा रोशन अग्रवाल आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

इसे भी पढ़ें सीएमओ की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण की बैठक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News