कार से घर जाते समय प्रधान के भाई पर दो बाइक सवार चार लोगों ने की फायरिंग
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनवारी प्रधान सुशील शुक्ला के छोटे भाई गुड्डू देर शाम खनवारी नहर से अपने घर जा रहे थे तभी दो बाइक सवार युवकों ने उनके ऊपर झोंका फायर।
हमले में बाल बाल बचे प्रधान के भाई फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण दौङे तो भाग निकले बाइक सवार हमलावर।
प्रधान खनवारी सुशील शुक्ला ने संग्रामगढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। और उधर पीड़ित ने कुछ नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर।
इसे भी पढ़ें तीसरे कार्यकाल में बिजली का बिल शून्य करेंगे
Post Views: 258