Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » डीप-फेक मामले में जलेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

डीप-फेक मामले में जलेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

एटा – डीप-फेक मामले में जलेसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आठ शातिर युवक चढे़ पुलिस के हत्थे, महिला का डीप-फेक वीडियो बनाकर किया था टेलीग्राम पर वायरल, पंजाब निवासी एडमिन सहित आठ पर हुई कार्यवाही 

दिनांक 02.04.2024 को थाना सकरौली निवासी एक युवती द्वारा थाना जलेसर पर सूचना दी गई कि वह जलेसर क्षेत्र में बच्चों को कोचिंग देने आती है, अपने व्हाट्सएप्प को चैक करने पर उसे ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों ने उसका डीप-फेक वीडियो बनाकर जिसमें सिर्फ उसका चेहरा है धड़ किसी और का है, को एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिंक बनाकर डाला है, ऐसा करके उन लोगों ने वादिया व वादिया के परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 91/24 धारा 67ए आई.टी. एक्ट व 509बी भादवि बनाम धर्मेन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह व एक अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

दिनांक 03.04.2024 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा पंजाब निवासी अभियुक्त अरबाज को जिला संगरूर स्थित उसके घर से समय करीब 05.00 बजे तथा नामजद व प्रकाश में आए अन्य सात अभियुक्तों को मोहनपुर बम्बा पुलिया के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य

1. अभियुक्त अरबाज टेलीग्राम पर चल रहे चैनल काली रातें का एडमिन है, जिस पर अश्लील कंटेन्ट डाला जाता था।

2. पीड़िता के अनुसार उसी ग्रुप पर उसका डीप-फेक वीडियो बनाकर उसका लिंक अपलोड किया गया था।

3. स्थानीय कुछ लोगों द्वारा टेलीग्राम के उस लिंक को स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया गया।

4. स्थानीय पुलिस को शिकायत मिलने पर अभियुक्त धर्मेन्द्र द्वारा एडमिन से व्हाट्सएप चैट कर उक्त वीडियो लिंक को डिलीट करा दिया गया।

5. पुलिस को अभियुक्त धर्मेन्द्र के फोन से उक्त सभी डिलीट की गयी चैट के स्क्रीनशाॅट व वीडियो लिंक बरामद हुआ

6. छानबीन तथा विवेचना से घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त भी प्रकाश में आए जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

7. पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन्स को और अधिक गहनता से जाॅच किए जाने हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता

1. अरबाज पुत्र बिट्टू खान निवासी दिरवा थाना दिरवा जिला संगरूर, पंजाब (ग्रुप एडमिन)

2. जितेंद्र सिंह पुत्र लखपत सिंह निवासी पायदापुर थाना सकरौली एटा

3. देवजीत पुत्र महिपाल सिंह निवासी बेल पीपरी थाना सकरौली एटा

4. अजय पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी बाबुल गढ़ी थाना सकरौली एटा

5. धर्मेंद्र सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली एटा

6. अमन पुत्र जब्बीर खा निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली एटा

7. सौरभ पुत्र शशिकांत निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली एटा

8. अभिषेक पुत्र शशिकांत निवासी बारा समसपुर थाना सकरौली एटा

जिला संवाददाता अमित चौहान

जनपद एटा उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़ें क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का हुआ शुभारंभ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News