Home » शिक्षा » स्टूडेंट्स पुलिस कैडेड के छात्राओं को दिया गया यातायात के प्रति प्रशिक्षण

स्टूडेंट्स पुलिस कैडेड के छात्राओं को दिया गया यातायात के प्रति प्रशिक्षण

एसपीसी के मूल तत्व एवं उसकी उपयोगिता का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया गया

संवाददाता/संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में दिनांक 04-04-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के दिशानिर्देश में संचालित हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेड कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज मुंगारी करछना प्रयागराज में मास्टर ट्रेनर निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा एसपीसी के मूल तत्व एवं उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिसके अंतर्गत एमपैथी, इंटनिगरिटी, डिसिप्लीन के आधार अपने व्यक्तिगत विकास पर बल दिया निरीक्षक यातायात पवन कुमार पाण्डेय द्वारा प्रयागराज में लगातार किए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित लगभग 200 छात्राओं एवं प्रवक्ताओं को सुरक्षित सड़क पर चलने के नियम गोल्डेन आवर, गुड़ सेमिरिटन, एवं सड़क सुरक्षा के 10 स्वर्णिम सिद्धांत के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जागरूकता प्रभारी पवन पाण्डेय द्वारा छात्राओं को जागरूक किए जाने हेतु स्लोगन भी दिया जिसमें घायल को अस्पताल पहुचाएँ बाद में वीडियो बनाएं। एवं मोबाइल से खतरा कब कब हाथ मे हो गाड़ी जब जब इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती शोभिता श्रीवास्तव एवं एसपीसी नोडल टीचर रुचि शेट्टी, प्रवक्ता ममता श्रीवास्तव, समा फरजाना, प्रिया सिंह, कहकशा नसीम, संध्या, अनीता, रंजना, फिरदौस आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें कुंडा कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर