Download Our App

Follow us

Home » सूचना » कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण

कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण

कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि व नियमानुसार करें निस्तारण

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विकास खण्ड सदर में बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) का निरीक्षण किया। इसके अलावा आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुविधा पोर्टल पर आये हुये आवेदनों की संख्या की जानकारी प्राप्त की तथा सभी विधानसभावार बनाये गये हेल्पलाइन काउंटर की पड़ताल की। जिलाधिकारी ने सी-विजिल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुये सभी कार्मिकों को ससमय अपना कार्य कुशलतापूर्वक करने का निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि के भीतर शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किया जाये। उन्होने कन्ट्रोल रूम के प्रभारी एवं कर्मचारियों को सतर्कता एवं गम्भीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। एमसीएमसी निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसे पूरी सतर्कता एवं गम्भीरतापूर्वक किया जाये। उन्होने कहा कि एमसीएमसी समिति द्वारा प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें अखबार 07 अप्रैल 2024

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर