Download Our App

Follow us

Home » सूचना » मतदान कार्मिकों को 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक दिया जायेंगा प्रथम प्रशिक्षण

मतदान कार्मिकों को 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक दिया जायेंगा प्रथम प्रशिक्षण

मतदान कार्मिकों को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-801 से 1200 तक

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान कार्मिकों- पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर ट्रेनरों द्वारा एम0वी0 कानवेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक 02 पालियों- प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सांय 05 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेंगा।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-01 से 400 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-401 से 800 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-801 से 1200 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-1201 से 1600 तक, 20 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-1601 से 2000 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-2001 से 2400 तक, 22 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-2401 से 2800 तक तथा द्वितीय पाली में कार्मिक कोड संख्या-2801 से 3200 तथा 23 अप्रैल को प्रथम पाली में कार्मिक कोड संख्या-3201 से कार्मिक कोड संख्या-3500 तक के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

इसे भी पढ़ें किसानों को क्रॉप कटिंग की महत्ता के प्रति किया गया जागरूक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ, करें जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा प्रतापगढ़।