सीडीओ द्वारा प्रशिक्षण स्थल राजकीय इण्टर कालेज का किया निरीक्षण ।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक नवनीत सेहारा ने मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में बिजली, साउण्ड, पानी, मेडिकल व्यवस्था, साफ-सफाई आदि दोनो विद्यालयों क्रमशः राजकीय इण्टर कालेज व सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में 13 अप्रैल तक अवश्य पूरा कर लिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके अलावा आपको बताते चलें कि उन्होने कहा कि प्रशिक्षण संकुशल सम्पन्न हो, प्रशिक्षण में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होने अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम अचल कुरील, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कुलश्रेष्ठ तिवारी सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस, धर्मेन्द्र ओझा आदि रहे।
इसे भी पढ़ें 51 फूलपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम पटेल कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस