बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के ग्राम गोबरा मौजा लरू निवासी पवन कुमार यादव 34 पुत्र जोगेश्वर प्रसाद यादव अपने मझिले भाई हेमन्त कुमार के साथ आज सुबह लगभग चार बजे खेत से टैक्कर ट्राली पर भूसा लादने गया था। जहाँ पर ग्यारह हजार का तार नीचे होने के कारण नवयुवक बिजली की चपेट में आ गया। जिससे पवन कुमार की हालात गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजन तुरंत इलाज के लिए सीएचसी कुण्डा ले आए। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक पवन कुमार यादव तीन भाई थे। जिसमे पवन बहुत ही सामाजिक साझदार,मिलनसार,मेहनती,घर का देख रेख करने वाले थे। वही मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे पुत्री अंजली 10 और पुत्र मयंक 8 वर्ष का है। जिससे पवन के ना रहने से परिवार में मातम् पसर गया है। बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें शादी समारोह में डीजे में डांस के दौरान बाराती आपस में भिड़े