कलश यात्रा में भगवान के हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौडिहार ब्लॉक अंतर्गत अटरामपुर उर्फ नवाबगंज ग्राम सभा के प्रधान जयप्रकाश मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य ने अपनी माता मालती देवी मौर्य पत्नी स्वर्गीय छेदीलाल मौर्य को श्री मद भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज शाम 4:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा जलाहल माता मंदिर होते हुए महादेवन वहां से काली माता मंदिर व अन्य कई मंदिरों से होते हुए रात्रि लगभग 8:30 बजे कलश यात्रा लेकर वापस अपने घर पहुंचे कलश यात्रा डीजे बाजा के साथ निकाली गई कलश यात्रा में लगभग हजारों लोगों की भीड़ थी लोगों में भगवान के प्रति आस्था दिखी और लोग भक्ति भाव में झूमते हुए कलश यात्रा में शिरकत किये।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240425-WA0003.mp4?_=1आपको बताते चले कलश यात्रा में कौड़िहार ब्लाक के कई प्रधान और श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के भी कई प्रधान कलश यात्रा में मौजूद रहे कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत कथा व्यास भी मौजूद थे। कथा व्यास श्रीमद् भागवत कथा व्यास ब्रह्मर्षी नागेंद्र जी महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा 25 अप्रैल को संपन्न होगा 1 मई को कथा का समापन होगा 2 मई को हवन पूर्णाहुति एवं चढ़ोत्तरी का कार्यक्रम होगा 3 मई को भंडारे का आयोजन किया गया है।
इसे भी पढ़ें नवाबगंज में सपा गठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन हुआ संपन्न