Home » क्राइम » तेज आवाज के साथ कस्बे में लगाई जाती है बाइक की रेसिंग

तेज आवाज के साथ कस्बे में लगाई जाती है बाइक की रेसिंग

बाइक की रेसिंग के दौरान साइलेंसर से फटफट की तेज आवाज से कस्बा वासियों में दहशत।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर में आधा दर्जन शरारती बाइक सवारों द्वारा बाइक के साइलेंसर में फटफट की तेज आवाज के साथ कस्बे के भीड़ भाड़ क्षेत्र में बाइक की रेसिंग दिन में कई दर्जन बार लगाई जाती है यह आधा दर्जन शरारती बाइक सवार दिन में दर्जनों बार इधर से उधर तेज गति में आते जाते हैं बाइक सवारों की गति इतनी तेज होती है कि बगल से गुजरने वाले लोग भयभीत हो जाते हैं।

साइलेंसर की फट फट की तेज आवाज और बाइक में तेज हरण बजाकर बाइक की रेसिंग लगाकर यह शरारती तत्व कस्बे में दहशत का माहौल बना रहे हैं जबकि यातायात नियमों में साइलेंसर में फट फट की आवाज और तेज गति के हॉर्न पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है इसके साथ-साथ बाइक के स्पीड पर भी नियंत्रण सीमा निर्धारित की गई यातायात का उल्लंघन करने वाले बाइक सवार रेसिंग लगाने के समय हेलमेट नहीं लगाए रहते हैं लेकिन फिर भी बीते कई महीने से मंझनपुर कस्बे के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से बाइक दौड़ाई जाती है।

लेकिन यातायात वाहन चेकिंग पुलिस पैदल गस्त के साथ विभिन्न प्रकार के जांच पड़ताल के बाद भी साइलेंसर में फटफट की तेज आवाज बजाकर बाइक की रेसिंग लगाने वाले आधा दर्जन बाइक सवारों के बाइक की जांच महीनों बाद कोतवाली पुलिस यातायात पुलिस ने नहीं की है जिससे वाहनों की जांच पड़ताल का पुलिस का ढिंढोरा बकवास साबित हो रहा है कस्बा वासियों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित करते हुए बाइक के साइलेंसर में फटाफट की तेज आवाज के साथ बाइक की रेसिंग लगाने वाले युवकों की बाइक का चालान करने और जुर्माना लगाने की मांग के साथ-साथ इन्हें यातायात के नियमों का पालन कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े नगर वासी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News