Download Our App

Follow us

Home » खास खबर » दहेज ना लेकर लड़के ने लड़की से रचाई शादी

दहेज ना लेकर लड़के ने लड़की से रचाई शादी

दहेज जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए सरकारी नौकरी वाले लड़के ने मंदिर से रचाई शादी।

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर अकबरपुर पोस्ट कसेंदा जनपद प्रयागराज के निवासी हैं दीपक सिंह पटेल और स्वाती सिंह पटेल की बिदरपुर घाट मंदिर से बड़े ही धूमधाम के साथ समाज के लोगों के सामने शादी रचाई गई। लड़की के पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज मुम्बई के एक अस्पताल में होना था जब ये बात लड़के वालों को पता चली तो उन लोगों ने मंदिर से शादी करने का फैसला किया लड़की के घर वालों की समस्या को समझते हुए उन्होंने लड़की पक्ष से बात करके नवम्बर में होने वाली शादी को पंडित जी मुहूर्त निकलवाकर 25 अप्रैल को सुनिश्चित करवाया मंदिर से शादी करने की बात दोनों पक्ष की रजामंदी से हुई। लड़की के पिता का नाम बलवंत सिंह पटेल और वह गुलकईया रसूलपुर कोईलहा जिला कौशाम्बी के निवासी हैं तथा लड़का दीपक सिंह पटेल पुत्र भान सिंह पटेल अकबरपुर मिर्जापुर पोस्ट कसेंदा जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं लड़की लड़के की शादी घर वालो ने बड़े ही धूमधाम से बिदरपुर घाट में माता रानी के मंदिर से रचवाई लोगों का कहना है यह शादी समाज के लिए मिशाल कायम करेगी।

दीपक सरकारी नौकरी करते हैं और उन्होंने लड़की के घरवालों की समस्याओं को देखते हुए मंदिर से शादी रचाकर समाज में एक मिसाल पेश की है दीपक और उनके परिवार ने जो कदम उठाया है शायद दहेज के लोभियों के लिए एक नजीर बने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को पैसों से नहीं तौला जा सकता दीपक और उनके परिवार के लोग ये आशा करते हैं की समाज में दहेज प्रथा खत्म हो जानी चाहिए ऐसे में एक पिता को अपनी बेटी की शादी करने में कोई परेशानी नहीं होगी और वह किसी के कर्जदार भी नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें 11000 वोल्टेज की तारे आपस में टकराये, फसल हुई राख 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News