Home » राजनीति » मतदाताओं को घर-घर पहुंचायी जा रही है मतदाता पर्ची

मतदाताओं को घर-घर पहुंचायी जा रही है मतदाता पर्ची

एटा जनपद में तृतीय चरण में 07 मई को मतदान अवश्य करें।

जनपद में तृतीय चरण के अन्तर्गत लोकसभा आगरा की विधानसभा जलेसर एवं एटा लोकसभा की विधानसभा मारहरा,एटा सदर में 07 मई को मतदान होना हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी राजेश कुमार सिंह के साथ एटा लोकसभा की विधानसभा मारहरा के ग्राम गिरौरा में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित मतदाता पर्ची वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं मतदाता पर्ची वितरण करते हुए 07 मई को मतदान करने की अपील की।

तृतीय चरण में शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता पर्ची वितरण कराये जाने हेतु 121 नोडल अधिकारियों को नामित कर बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण कराया जा रहा है।

इस अवसर पर सीडीओ डा0 एके बाजपेयी,एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, बीडीओ मारहरा पीएस आनन्द सहित अन्य अधिकारीगण,भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें नीट के अंक तय करेंगे मेडिकल कॉलेज की राह – शिक्षाविद सरफराज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS