चौराडीह के भट्ठे से बरियावा बरोलहा तक 2 किलो मीटर सड़क के मरम्मत में बड़ी धांधली
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार सड़क निर्माण में बड़ी धांधली कर रहे हैं जिससे सड़क का निर्माण नहीं हो पाता और लोगों को सड़क के गड्ढे में चलना पड़ता है ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियावा और उसके आसपास के सड़क का है जानकारी के मुताबिक चौराडीह के ईट भट्ठे से बरियावा बरोलहा तक 2 किलो मीटर सड़क के मरम्मत का ठेका लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को दिया ठेकेदार स्थानीय बताया जाता है सड़क मरम्मत के नाम पर थोड़ा-थोड़ा डामर कुछ जगहों पर डाल दिया गया है और उसके बाद पूरी सड़क गड्ढे में छोड़ दी गई है जिससे सड़क समतल नहीं हो सकी है सड़क पर जंपिंग है 20 किलोमीटर की स्पीड से चलने पर वाहन के चालक और अंदर बैठे लोग उछल जाते हैं जिससे उन्हें चोट लग जाती है।
सड़क मरम्मत के नाम पर सरकार से मिलने वाले पूरे बजट को ठेकेदार अधिकारियों के साठगाँठ से हजम कर गए हैं मौके का अधिकारियों ने निरीक्षण किया हकीकत की उन्हें जानकारी हुई ग्रामीणों ने ठेकेदार की शिकायत भी की लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर धांधली करने वाले ठेकेदार पर विभागीय अधिकारी ने कार्यवाही नहीं की है जिससे लोक निर्माण विभाग में बढ़े भ्रष्टाचार और अधिकारियों के कमीशन खोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है गांव के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क निर्माण में धांधली करने वाले ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया जाना सड़क निर्माण के रकम की वसूली कराया जाना और ठेकेदार सहित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है गांव के लोगों ने कहा है कि इस सड़क की फिर से मरम्मत कराई जाए और मरम्मत का खर्च ठेकेदार और अधिकारियों के वेतन से वसूला जाए।
इसे भी पढ़ें आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला गैंग का सरगना अभियुक्त कर रहा है गाली गलौज और मारपीट