जिला कारागार में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निरुद्ध बंदियों को प्रमाण पत्र का किया गया वितरण।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक03मई.2023 जिला कारागार के बंदी। उ०प्र० कौशल विकास मिशन और उ०प्र० कारागार प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से कारागरों में निरुद्ध बंदियों के पुनर्वासन, आत्म निर्भर बनाने तथा अपराध से विमुख करके समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कारागारो में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए गए। इसके अलावा आपको बता दें कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ही जिला कारागार प्रतापगढ़ में उ०प्र० कौशल विकास मिशन प्रतापगढ़ द्वारा 17 जुलाई 2023 से फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था, जिसमे कुल 57 बंदियों द्वारा पंजीकरण कराया गया था। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दि017/01/2024 को समाप्त हुआ तथा दिनांक 28.02.24 को परीक्षा संपन्न हुई जिसमे 40 बंदी सम्मिलित हुए । साथ ही परीक्षा में सम्मिलित समस्त बंदी उत्तीर्ण हुए , आज दिनांक 03.05.2024 को यूपीएसडीएम (उ०प्र० कौशल विकास मिशन) द्वारा जारी प्रमाण पत्र जेल अधीक्षक श्री ऋषभ द्विवेदी द्वारा सफल बंदियों में वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर बंदियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जेलर श्री अजय कुमार सिंह, उप जेलर श्री आफताब अंसारी तथा मिशन की समर्पित प्रशिक्षिका श्रीमती रीता बनर्जी उपस्थित रहीं।
इसे भी पढ़ें लीप पोत कर सड़क छोड़ गए ठेकेदार