किसानों ने थाने के बाद किया तहसील टहरौली का घेराव लेखपाल पर कार्यवाही हेतु अड़े किसान
(टहरौली) जानकारी के अनुसार खसरा बनवाने आए किसान नवलकिशोर के साथ लेखपाल संघ के अध्यक्ष सहित एक अन्य ने मिलकर मारपीट कर दी है वहीं किसान का आरोप है लेखपाल ने खसरा बनवाने के नाम पर 5 पांच हजार रुपए की मांग की है वायरल वीडियो होने पर एमएलसी रमा निरंजन सहित कई ग्रामों के दर्जनों किसानों ने पहले थाने में पहुंच कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे एवं बाद में एसडीएम कार्यालय पहुंच कर दोनों लेखपालों पर कार्यवाही करने की बात कही तो उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम ने कहा की वायरल वीडियो की जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों पर शासन स्तर से निर्देश मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें प्रत्याशी राजवीर सिंह ने एटा मुख्यालय से निकाला रोड शो
Post Views: 195