कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, पुलिस द्वारा वाहनों पर रखी जा रही नजर, लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष कराने पर जोर।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी सिराथू लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किया जा रहा है।
आज सोमवार शाम सैनी कोतवाल जे के शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान कोतवाल ने तमाम गाड़ियों, वाहनों की चेकिंग की है वाहन मालिकों में हड़कंप मचा रहा कोतवाल ने बताया लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस खुराफातियों पर नजर रख रही है खुराफात करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी चेकिंग के दौरान चेकिंग अभियान में एस आई नंदू यादव, एस आई रघुनाथ, एस आई अंकित तिवारी, एस आई सौकत अली, कांस्टेबल संदीप जाट, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल आकाश दुबे, कांस्टेबल जयवीर यादव, कांस्टेबल अजय यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें 50,000 रुपए के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार