Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » अलीगंज विधान सभा में पुनः मतदान 25 मई को

अलीगंज विधान सभा में पुनः मतदान 25 मई को

अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में पुनर्मतदान 25 मई को होगा।

एटा, 20 मई 2024 (सू0वि0)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चतुर्थ चरण में इस जनपद के अन्तर्गत 40-फर्रुखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाबिष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 103-अलीगंज का मतदान दिनांक 13.05.2024 को सम्पन्न कराया गया है।

मा0 आयोग के निर्देशानुसार 40-फर्रुखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाबिष्ट 103-अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर दिनांक 25 मई (शनिवार) को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक पुनःमतदान का समय घोषित किया गया है।

एडीएम ने बताया कि 25 मई 2024 के पुनःमतदान हेतु मतदान पार्टी कलक्ट्रेट, एटा परिसर से 24 मई को प्रातः 11 बजे उक्त मतदेय स्थल के लिये प्रस्थान करेगी। तदोपरांत 25 मई (शनिवार) को पुनःमतदान उपरान्त ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट एवं अन्य सील्ड अभिलेख कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में बने स्ट्रांग रूम में जमा किये जायेंगे। उक्त हेतु मतगणना 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में बने 103-अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना पण्डाल में सम्पन्न होगी।

ब्यूरो विष्णु रावत

जनपद एटा उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़ें सास-ननद ने जमकर की धुनाई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ

दिव्यांगजन स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन योजना का उठाये लाभ, करें जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा प्रतापगढ़।