Home » राजनीति » राजा भैया के समर्थकों ने किया संघर्ष का ऐलान

राजा भैया के समर्थकों ने किया संघर्ष का ऐलान

राजा भैया के बहाने भारत के आराध्य भगवान श्रीराम पर कटाक्ष किया गया है संजू मिश्र

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर त्रैलोक्य के प्रतापी मां विन्ध्यवासिनी धाम में प्रतापगढ़ जिले के प्रतापी परिवार के स्तंभ एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह की यश-कीर्ति के लिए जोरदार घण्टा-घड़ियाल बजते सुनाई पड़ रहा है। उनके शुभेच्छुओं एवं उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष संजू मिश्र ने कहा कि राजा भैया के आन-बान और शान के लिए यहां के लोग हर संघर्ष में आगे रहेंगें।

राजा भैया पर एक क्षेत्रीय दल द्वारा ‘रानी की कोख से राजा नहीं पैदा होता है’ पर नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक विन्ध्याचल के अमरावती इलाके में संपन्न हुई।

इसकी अध्यक्षता करते हुए श्री संजू मिश्र ने कहा कि अयोध्या में स्थापित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर उक्त क्षेत्रीय दल द्वारा कटाक्ष किया गया प्रतीत होता है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राममंदिर निर्माण की अनुमति दी गई थी। इसी क्रम में मन्दिर स्थापित हुआ। पूरी दुनियां जानती है कि श्रीराम राजा दशरथ के पुत्र थे। पिता की बात मानकर वनवास के लिए गए थे। वनवास से लौटने के बाद पुनः अयोध्या के राज सिंहासन पर बैठे थे। श्री मिश्र ने कहा कि उक्त क्षेत्रीय दल ने अपने सहयोगी गठबंधन दल पर यह बयान देकर व्यंग्य किया है क्योंकि उक्त दल को इस बार भी सिर्फ दो ही सीटें गठबंधन दल के प्रमुख द्वारा दी गई हैं जबकि इस दल की कोशिश थी कि येन केन प्रकारेण सहयोगी दल से अधिक सीटें झटक ली जाएंगी। इसमें सफलता न मिलने पर राजा भईया की आड़ में अनर्गल बयान दिया गया भी प्रतीत होता है।

संजू मिश्र ने कहा कि भारतीय समाज की आस्था के केंद्र भगवान राम पर कटाक्ष की कोशिशों के बावजूद राजा भैया ने स्पष्ट कर दिया कि लोकतंत्र में ईवीएम से जनसेवक पैदा होता है। अगर लांछन लगाने वाली क्षेत्रीय पार्टी खुद को राजा और रानी समझती हो तो वह भूल कर रही है। उसमें तत्काल सुधार कर जनता से माफी मांगे। श्री मिश्र ने कहा कि उक्त घटिए बयान पर जब लोगों ने राजा भैया से प्रतिक्रिया मांगी तब उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे नीतिगत मुद्दे पर ही बात करेंगे व्यक्तिगत स्तर पर कोई आरोप नहीं लगा सकते।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुज उमर ने भी विचार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें छिटपुट हिंसा के बीच 14 जिले में मतदान संपन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News