Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » अंधविश्वास के जाल में फंसाकर ओझा बीमारी ठीक करने का लिया ठेका गरीबों से ऐठता है मोटी रकम

अंधविश्वास के जाल में फंसाकर ओझा बीमारी ठीक करने का लिया ठेका गरीबों से ऐठता है मोटी रकम

अंधविश्वास के जाल में फंसाकर ओझा बीमारी ठीक करने का लिया ठेका गरीबों से ऐठता है मोटी रकम

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव के समीप एक मजार में बीमारी ठीक करने करने के नाम पर चल रहा है गोरख धंधा तमाम नाबालिक लड़कियों एवं महिलाओं को अंधविश्वास के जाल में फंसा कर ओझा कर रहे हो ओझाई इलाकाई पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है किसी भी दिन बड़ी वारदात हो सकती है यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं आकर्षित किया तो हो सकती है बड़ी घटना।

बड़ी घटना पूर्व तत्कालीन थाना अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने इस गोरख धंधे को बंद करा दिया था लेकिन उनके हटते ही फिर मजार पर अंधविश्वास का मेला लगना शुरू हो गया अब देखना यह होगा की मजार के आड पर नाबालिक लड़कियों को किस तरह से झाड़ू के नाम पर अंधविश्वास के मकर जाल में फंसा कर रखा गया है यह सोचने योग्य बात है।

इसे भी पढ़ें सांसद रेवती रमन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News