Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास

विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास

विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास, प्रधानाध्यापक ने की थाने में शिकायत।

ब्लॉक बिहार प्रतापगढ़

पत्रकार राम भुवाल पाल

विकास खण्ड विहार क्षेत्र के महराजपुर ग्रामीणांचल में स्थिति प्र.प्र.अ.कम्पोजिट विद्यालय की जमीन पर पड़ोस के ही कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की नियत से शुक्रवार को रात्रि लगभग 11:30 बजे घर के पीछे की तरफ दीवार तोड़कर दरवाजा खड़ा कर लिया गया। इसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन के माध्यम से कम्पोजिट विद्यालय महराजपुर में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी। कम्पोजिट विद्यालय के समीप रहने वाले मेवालाल पुत्र प्यारे लाल अपने घर के पीछे की दीवार तोड़कर विद्यालय की तरफ दरवाजा लगवा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उसे समय चल रहे लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण किसी तरह से डायल 112 पर पुलिस को सोचना दी गई की दरवाजा लगवाने के कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। तत्पश्चाप डायल 112 की पुलिस मौके पर गई और काम को रोककर कुछ लोगों को थाने लेकर आई। लेकिन मेवा लाल के घर वाले रात में दरवाजा लगाने का पूरा कार्य पूर्ण कर लिए। कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजबहादुर यादव ने सोमवार को मौके पर जाकर देखा तो दरवाजा लगवाया जा चुका है। कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बिहार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के संज्ञान में अवगत कराते हुए। बाघराय थाना प्रभारी को घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी है। विद्यालय की जमीन कब्ज होने की ऐसी दशा में वैधानिक कार्रवाई करते हुए दरवाजा बंद करवाया जाना नितान्त आवश्यक है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्यक्त है कि सरकारी जमीन को कब्जा करने से बचाया जाए, नहीं तो वहां पर किसी अप्रिय स्थिति में घटना की संभावना है। आपको बता दें कि इस घटना के संदर्भ में कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपने उच्च अधिकारी को संपूर्ण जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें सांड को पूंछ से पकड़ने का पर्यावरणीय पाखंड

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर