Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » मुँह दबा कर बुआ की हत्या की और लाश को तालाब में फेंक दिया

मुँह दबा कर बुआ की हत्या की और लाश को तालाब में फेंक दिया

एक हफ्ते के भीतर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा 

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के बैशकाटी गांव में 4 जून को तालाब में मिली महिला संगीता देवी पत्नी मंगलदास मूल निवासी बालक मऊ थाना कोखराज की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के भाई के दो पुत्रों को जेल भेज दिया। आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है चरित्रहीनता के शक पर महिला के भतीजो ने पेड़ से टांग कर हाथ बांधकर बेरहमी से पीटने के बाद मुँह दबा कर बुआ की हत्या की और लाश को तालाब में फेंक दिया। संगीता की हत्या में उसके भतीजे ने जिस तरह से यातनाएं दी वह सुनने योग्य नहीं है। थानाध्यक्ष करारी ने घटना का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक संगीता देवी उम्र 30 वर्ष के पति मंगलदास की 7 वर्ष पहले मौत हो गई थी पति के मौत के बाद अपने चार बच्चों को लेकर अपने मायके बैश कांटी गांव में संगीता रह रही थी मंगलवार 4 जून की सुबह उसके घर के पीछे तालाब में संगीता का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। संगीता के जेठ के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर संगीता के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने विवेचना शुरू की पुलिस की जांच में जो बात सामने आई उसके मुताबिक 3 जून की रात संगीता घर से बाहर थी और जब घर वापस नही लौटी तो खोजबीन शुरू हुई संगीता के पारिवारिक भाई के लड़के ने उससे पूछताछ शुरू की लेकिन जब संगीता ने कुछ खास नहीं बताया तो उसके भतीजे ने हाथ बांधकर उसे पेड़ में टांग दिया और बेरहमी से पिटाई की जुर्म कबूल करने के लिए उसे यातनाएं दी संगीता बचाने के लिए चीखती रही लेकिन लोगों को तरस नहीं आया संगीता को पीट पीटकर हकीकत पूछने के बाद उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या करने के बाद लाश को घर के पीछे तालाब में फेंक दिया करारी पुलिस ने संगीता हत्याकांड का 5 दिनों में खुलासा करते हुए उसके पारिवारिक भतीजे शिवराम और विमलेश को गिरफ्तार कर लिया और दोनों भतीजो ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस ने दोनों भतीजो को माननीय न्यायालय भेज दिया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें कुशल नेतृत्व करने वाले पुलिस अधीक्षक पर पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने लगाए गंभीर आरोप।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर