Download Our App

Follow us

Home » दुर्घटना » साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक गंगा में डूबा युवक की खोज जारी

साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक गंगा में डूबा युवक की खोज जारी

सुबह 6 साथी गंगा स्नान करने गए थे गंगा स्नान के दौरान एक युवक गहरे गंगा नदी के पानी में चला गया

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट में रविवार की सुबह 6 साथी गंगा स्नान करने गए थे गंगा स्नान के दौरान एक युवक गहरे गंगा नदी के पानी में चला गया जिससे वह गंगा नदी में डूब गया। युवक के गंगा नदी में डूब जाने से अफ़रा तफरी मच गई मौके पर नाविक ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बाद युवक का पता नहीं चल सका है मामले की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस और गोताखोर पहुंच गए । डूबे युवक की खोज जारी है लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का सुराग नहीं लगा है मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए परिवार में कोहराम मचा है।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के अरविंद कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र संगम लाल व अनिल कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र गब्बर सिंह निवासी नौढिया व रिशु कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र कंधई लाल निवासी ककोढा व वन्स उम्र 16 वर्ष पुत्र राम नारायण निवासी ककोढा व वासु उम्र 18 वर्ष पुत्र किसन व दीपक कुमार उम्र 15 वर्ष पुत्र त्रिलोकी रविवार की सुबह संदीपन घाट गंगा नदी में स्नान करने गए थे स्नान के दौरान अरविंद कुमार का पैर फिसल गया और वह गहरे जल में डूबने लगा अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया जिस पर अन्य साथी भी डूबने लगे अन्य साथियों को डूबने से नाव वाले ने बचा लिया।लेकिन अरविंद कुमार गहरे जल में चला गया और डूब गया । मौके पर चीख पुकार मच गई नाव वालों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन जल में डूबने से नहीं बचा सके सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास जारी है खबर लिखे जाने तक डूबे युवक का सुराग नहीं लगा है जानकारी मिलने के परिवार के लोग घटना स्तर पर मौजूद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें छज्जा टूट कर गिरने से एक किशोरी और एक महिला की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर