Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » समय से ऑफिस में नहीं बैठते नेवादा ब्लॉक कर्मी, कुर्सी रहती है खाली

समय से ऑफिस में नहीं बैठते नेवादा ब्लॉक कर्मी, कुर्सी रहती है खाली

सरकार भले ही अफसरों व कर्मचारियों पर लगाम कसने की बात करती है पर समय से ऑफिस में नहीं बैठते नेवादा ब्लॉक कर्मी, कुर्सी रहती है खाली

रिपोर्टर अमित कुमार

सरकार भले ही अफसरों व कर्मचारियों पर लगाम कसने की बात कर रही है, लेकिन नेवादा ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात अधिकारी व कर्मचारीयो की मनमानी बढ़ती जा रही है। समय से ब्लॉक मुख्यालय के दफ्तर में कर्मचारियों का समय से न बैठना आदत बन चुकी है। लोगों का कहना है कि कागजी कोरम पूरा करने के लिए कुछ कर्मचारी सिर्फ रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाने के लिए आते हैं। इसके बाद फरियादियों को ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं। समय से कार्यालय में बैठने का उच्चाधिकारियों का के आदेश का असर नहीं दिखाई पड़ता है। जिससे इसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ता है।

आज मंगलवार करीब साढ़े दस बजे ब्लॉक मुख्यालय का दोनों गेट खुला मिला। मुख्य द्वार के आसपास तमाम गाड़ियां खड़ी मिलीं। ब्लॉक परिसर अंदर जाने पर विकास खंड अधिकारी का ऑफिस खुला मिला, लेकिन कुर्सी खाली थी। बगल के कमरे में भी कुर्सी खाली मिली। दफ्तर के बाहर कुछ लोगों ने बताया की यहां का रोज़ का रवैया है।

इसे भी पढ़ें किसान पाठशाला में कृषकों को किया गया जागरूक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर