Home » सूचना » “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन

“ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन

प्रतापगढ़ पुलिस “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस के द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में दिनांक 06.06.2024 को मा0 न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायधीश जनपद प्रतापगढ द्वारा “हत्या” के अभियोग में 01 अभियुक्त को दण्डित किया गया, जिसका विवरण निम्नवत् है-

मु0अ0स0 175/2014 धारा 302/34 व मु0अ0सं0 176/2014 भा0दं0वि0 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ से संबंधित 01 अभियुक्त को दण्डित किया गया।अभियुक्त प्रहलादी पुत्र सूर्यमणि उपाध्याय निवासी घोटाका मुफरीद थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ को आजीवन कारावास व 30000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

इसे भी पढ़ें श्रृंग्वेरपुरधाम : स्थानीय ग्रामीणों ने बारादरी के जीर्णोद्धार की उठाई मांग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS