Home » सूचना » प्रयागराज प्रचंड गर्मी में समाज सेविको ने शरबत पिलाने का कार्यक्रम किया

प्रयागराज प्रचंड गर्मी में समाज सेविको ने शरबत पिलाने का कार्यक्रम किया

गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर शरबत पिलाने का पुनीत कार्यक्रम समाज सेविको द्वारा किया गया

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मलाक बलऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर समाज सेवकों द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत पिलाने का कार्य गंगा दशहरा के अवसर पर किया गया वहीं रोड पर जा रही गाड़ियों को भी रोक कर सभी को समाज सेविको ने शरबत पिलाने का पुनीत कार्य किया गया कल भीमसेनी निर्जला एकादशी के पर्व पर भी राष्ट्रीय राजमार्ग मलाक बलऊ गांव के सामने शरबत पिलाने का कार्य किया जाएगा।

आपको बताते चले प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राम मिश्रा निवासी ग्राम मलाक बलऊ के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग मलाक बलऊ गांव के सामने प्रयागराज से लखनऊ मार्ग पर शरबत पिलाने का कार्यक्रम किया गया गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर लोगों ने शरबत पीने के बाद आशीर्वाद भी दिया इस भीषण गर्मी में कहीं-कहीं लोग पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं पर समाज सेवक राम मिश्रा द्वारा इतना पुनीत कार्य किया गया इसके लिए ग्रामीणों ने शरबत पिलाने में लगे सभी लोगों की प्रशंसा की शरबत पिलाने के कार्यक्रम में उपस्थित अंकित मिश्रा, सोनू मिश्रा उर्फ महाराज, प्रतुल मिश्रा उर्फ बेलौरा, बच्चन शर्मा, और अन्य ग्राम वासी भी शरबत पिलाने के पुनीत कार्य में अपना शारीरिक श्रमदान किये।

इसे भी पढ़ें हाई अलर्ट जारी किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News