ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी नवीन परती भूमि पर सूर्य कांत प्रजापति के सहन दरवाजे के सामने अवैध निर्माण करवाया जा रहा है
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/06/VID-20240624-WA0008.mp4?_=1उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के होलागढ़ दबंग प्रधान ने फावड़ा से किया हमला ग्राम पंचायत पश्चिमनारा (रानी का पूरा) में ग्राम प्रधान राज नारायण पटेल द्वारा सरकारी नवीन परती भूमि पर सूर्य कांत प्रजापति के सहन दरवाजे के सामने अवैध निर्माण करवाया जा रहा है जिसका विरोध करने पर सूर्यकांत प्रजापति व उनकी पत्नी को ग्राम प्रधान व जीत लाल पुत्र बुधराम सहित कई अन्य लोग मिलकर फावड़ा एवं लात जूता से मारा पीटा जबकि हल्का लेखपाल द्वारा लिखित रूप से रिपोर्ट दी गई है।
जबकि यह जमीन नवीन परती की है घटना की जानकारी थानाध्यक्ष होलागढ़ को दी गई अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई प्रधान सहित दबंगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की दे रहे हैं धमकी मामला होलागढ़ थाना क्षेत्र के पश्चिम नारा रानी का पूरा का है।
इसे भी पढ़ें सपा चायल सहित 6 बागी विधायकों की खत्म कराएगी सदस्यता