अमेरिका को पीट कर इंग्लैंड पहुंचा सेमी फाइनल में
रिपोर्टर राज भूषण वर्मा
इंग्लैंड की टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया।
इस मैच से इंग्लैंड के 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में जोश बटलर ने कप्तानी पारी खेली। बटलर और फिल साल्ट ने टीम को धमाकेदार शुरुआती दिलाई। दोनों ने 117 रन की नाबाद साझेदारी की।
सह मेजबान यूएस की ओर से रखे गए 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9.4 ओवर में बिना किसी विकेट गवाए 117 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर और साल्ट ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 60 रन जोड़े. बटलर ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान जोस बटलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए जबकि फिल साल्ट 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. अमेरिका का कोई भी बल्लेबाज विकेट नहीं ले सका।
- अमेरिकी टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर लुढ़क गई
इससे पहले, इंग्लैंड ने क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अमेरिका की टीम को18.5 ओवर में 115 रन पर समेट दिया। जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके। सैम करन और आदिल रशीद ने दो दो जबकि रीस टॉप्ले और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट प्राप्त किया। अमेरिका के लिए नितीश कुमार 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कोरी एंडरसन ने 29 रन और हरमीत सिंह ने 21 रन का योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के कारण आपरेटर की हुई मौत फिर भी नहीं जागा नगर प्रशासन