IGRS पोर्टल पर लेखपालों द्वारा बिना किसी आख्या के कर रहें हैं निस्तारण
सिद्धार्थ नगर जनपद= मामला सिसवा ग्रांट ब्लॉक नौगढ़ सिद्धार्थ नगर जनपद का है। जहां प्रार्थी राजेश कुमार पुत्र भदई द्वारा IGRS पोर्टल पर 1076 कॉल कर गाव के सार्वजनिक भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत 11/06/2024 को दर्ज कराई थी। जिसका निस्तारण का मैसेज आज प्रार्थी को प्राप्त हुआ। प्रार्थी द्वारा IGRS पोर्टल पर शिकायत की स्थिति जांच करने पर कोई भी आख्या नहीं मिला।
प्रार्थी के अनुसार लगभग 6 वर्षों से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 50 से अधिक बार IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई पर अधिकारियों तथा लेखपालों द्वारा सिर्फ झूठी आख्या और प्रताड़ना मिली है। इस प्रकरण को ब्लॉक तथा जिला अधिकारी महोदय पवन अग्रवाल जी को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की कृपा की अपेक्षा है।
अर्थात् प्रार्थी के पास दर्जनों शिकायत की झूठी आख्या की साक्ष्य मौजूद हैं। पर भ्रष्ट लेखपालों को रिश्वत लेकर झूठी आख्या प्रेषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कारण यह की कोई उच्च अधिकारी सिद्धार्थ नगर जनपद में ईमानदार हैं ही नहीं वल्कि सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। उनमें सभी कर्मचारी जॉच अधिकरी भी सामिल है।
संवाददाता राजेश मौर्य