मेरठः – इंजीनियर की बेटी हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली।
थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की मंगलवार देर रात 16 जून को स्वामीपाड़ा में लूट के बाद जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर की बेटी की हत्या करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव की तरफ पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने जब बाइक सवार दो युवकों को रूकने के इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम समय पुत्र लियाकत और उसके साथी ने अयान पुत्र इमरान बताया है। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से घर से लूटी गई सोने-चांदी की ज्वैलरी, एक बिना नंबर की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। गौरतलब है कि 10 दिन पहले स्वामीपाड़ा में रिटायर इंजीनियर की बेटी अंजू की घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी सविता के साथ भी मारपीट की थी। इसमें वह गंभीर घायल हो गई थी और अस्पताल में भर्ती थी। आरोपी हत्या के बाद घर से कैश और जेवर लूटकर भाग गए थे। छोटी बेटी के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई थी। पुलिस तभी से सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को तलाश रही थी।
इसे भी पढ़ें अमर्यादित नारेबाजी को लेकर कांग्रेसियों में उबाल डीएम से मिलकर उठी कार्यवाही की मांग