Home » क्राइम » प्रतापगढ खड़ंजा उखाड़कर फेक दिया ग्राम प्रधान और सचिव ने नही की कोई कार्रवाई

प्रतापगढ खड़ंजा उखाड़कर फेक दिया ग्राम प्रधान और सचिव ने नही की कोई कार्रवाई

मनबढ़ परिवार ने सरकारी खड़ंजा उखाड़कर गांव के लगभग सैकड़ों लोगों का आवागमन किया बाधित

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले केथाना क्षेत्र बाघराय के देवरी हरदोपट्टी में मनबढ़ परिवार ने खड़ंजा उखाड़कर गांव के लगभग सैकड़ों लोगों का आवागमन कर दिया बाधित जिसकी शिकायत गांव के ही धनीराम यादव ने बाघराय थाना, व तहसील दिवस पर एसडीएम महोदय को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार जिसमें एसडीएम महोदय ने बाघराय पुलिस समेत आर आई को मौके की जांचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 7 दिन के अंदर रिपोर्ट तामील करने का दिया था आदेश।

आपको बताते चलें अब तक लगभग 15 दिन बीतने को आए लेकिन अब तक नहीं प्रेषित की गई रिपोर्ट पीड़ित के अनुसार मौके पर पहुंचे थे बाघराय थाने के दरोगा और खड़ंजा लगाने का दे आए थे आदेश, परंतु अब तक नहीं लग पाया खड़ंजा बड़ी बात तो यह है कि ग्राम प्रधान और सचिव की अनुमति के बगैर कैसे उखाड़ दिया गया सरकारी धन से बना खड़ंजा, और प्रधान और सचिव ने नही की कोई कार्रवाई।

इसे भी पढ़ें 29 जून का राशिफल कैसा होगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News