औरैया जनपद में दबंगों को नहीं है पुलिस का भय सिपाही के रोकने के बाबजूद मारपीट करते रहे दोनों पक्ष। डायल 112 पुलिस का सिपाही रोकने का करता रहा प्रयास इसके बाबजूद दोनों पक्ष एक दूसरे पर भांजते रहे लाठियां।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240708-WA0002.mp4?_=1उत्तर प्रदेश औरैया जिले में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल डायल 112 पुलिस का सिपाही रोकने का करता रहा प्रयास बाबजूद इसके दोनों पक्ष एक दूसरे पर भांजते रहे लाठियां। जनपद में दबंगों को नहीं है पुलिस का भय।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के समायन गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।
आपको बताते थे नहीं जैसा की वीडियो में आप देख सकते हैं डायल 112 की गाड़ी मौके पर खड़ी है और सिपाही द्वारा बार-बार लोगों को दूर किया जा रहा है लेकिन दबंग लोग लाठियां बढ़ने में जुटे हुए हैं इन दबंग लोगों को प्रशासन का नहीं है कोई डर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है ऐसे अपराधियों को पुलिस बहुत जल्द सलाखों के पीछे पहुंचने का कार्य करेंगे जैसा कि आप लोगों ने देखा दबंग लोगों में पुलिस का डर नहीं है पुलिस के सामने ही लाठियां भांज रहे दबंग लोग।
इसे भी पढ़ें राजद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया 28 वां स्थापना दिवस