Home » क्राइम » अमरोहा वीडियो और फोटो देखते ही दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया

अमरोहा वीडियो और फोटो देखते ही दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया

शादी समारोह के दौरान फेरो क़ी तैयारी थी, तभी दूल्हे के मोबाइल पर आई एक कॉल जो डाला रंग में भंग।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी समारोह के दौरान फेरो क़ी तैयारी थी, तभी दूल्हे के मोबाइल पर आई एक कॉल और उसके बाद आई कुछ वीडिओज ने रंग में भंग डाल दिया वीडियो और फोटो देखते ही दूल्हे ने फेरा लेने से इंकार कर दिया कॉलर कमल सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई बारात वापस लौट गई।

आदमपुर क़ी युवती क़ी बारात आई हुई थी। बाराती और मेहमान भोजन कर चुके थे। बस 7 फेरे और विदाई क़ी तैयारी थी। तभी दूल्हे के नम्बर पर एक कॉल आया युवक ने बताया वह कमल सिंह बोल रहा है। जिस लड़की संग वह फेरे लेना चाहता है। वह उसकी गर्लफ्रेंड है। तुमने शादी क़ी तो अच्छा नहीं होगा। दूल्हे ने सबूत माँगा तो उसने धड़ा धड कई वीडियो और फोटो भेज दिए जिसमे उसकी होने वाली दुल्हन कमल संग मौजूद थी। किसी वीडियो में वह होटल रूम में दिखी तो कही अलग अलग स्थानों पर अंतरंग पलों क़ी वीडियो देख युवक ने शादी से इंकार कर दिया बारात वापस लौट गई। प्रेमी कमल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

इसे भी पढ़ें रोटी कपड़ा मकान और रोजगार हो सरकार की प्राथमिकता -सुशांत केसरवानी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News