Download Our App

Follow us

Home » ब्रेकिंग » कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत की कार्यवाही

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत की कार्यवाही

जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ ने जनपद में कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए ओवरलोडिंग एवं अवैध बसों पर की कार्रवाई

एटा, 21 जुलाई 2024 जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने जनपद में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए अवैध बसों एवं ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई की है। एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कावड़ यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त कदम उठाया है। उन्होंने अपने पूरे दल बल के साथ सड़कों पर उतरकर व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया।

इस अभियान के तहत उन्होंने 87 स्कूल वाहनों की जांच की, जिनमें से 24 का चालान किया और 6 वाहनों को सीज कर दिया।

एआरटीओ ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सड़क पर अत्यधिक भीड़ और वाहनों की संख्या में वृद्धि होती है। ऐसे में यह कदम न केवल स्कूल बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है बल्कि सामान्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की।

जिसके तहत 24 चालान और 11 वाहन सीज किए गए। इस सख्त कार्यवाही का असर यह हुआ कि शहर में वाहनों के चालकों के चेहरे पर डर साफ नजर आया।

उन्होंने कहा कि जनपद में सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी वाहन नियमों के अंतर्गत ही संचालित हों, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस तरह की सख्त कार्यवाही न केवल चालकों को नियमों के पालन के प्रति जागरूक बनाती है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी भेजती है कि कानून का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य है।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदने से पूर्व प्रधान के पुत्र की हुई मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा