Home » क्राइम » पेट्रोल पंप मैनेजर सेल्समैन निकला लुटेरा

पेट्रोल पंप मैनेजर सेल्समैन निकला लुटेरा

पेट्रोल पंप मैनेजर सेल्समैन निकला लुटेरा पुलिस को दो लाख लूट की दी थी सूचना।

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा प्रतापगढ़

कुंडा। बुधवार की सुबह कुंडा पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के चकिया मौली में स्थित फौजी फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) पर मैनेजर व सेल्समैन को दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात 4 बदमाशों ने तमंचा सटाकर दो दिन का पूरा पैसा लूट लिया और जाते समय डीवीआर व मोबाइल फोन उठा ले गए। सूचना पर कोतवाल सत्येंद्र सिंह सीओ अजीत सिंह पेट्रोल पंप पर पहुंचकर लूट की जानकारी ली। लूट की जानकारी मिलने पर प्रयागराज आईजी प्रेम गौतम, एसपी डॉ.अनिल कुमार, एएसपी संजय राय भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सेल्समैन व मैनेजर से लूट की पूरी जानकारी ली। मैनेजर के तहरीर पर पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी ने फौरन बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी थी। पुलिस को मैनेजर और सेल्समैन पर शक होने लगा जब पुलिस पेट्रोल पम्प के मैनेजर राहुल तिवारी पुत्र शिवलोचन तिवारी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम भोरा का पुरवा बिसहिया थाना कुण्डा सेल्समैन सचिन मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्र उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मझिलगांव रायजी का पुरवा थाना कुण्डा दोनों से कड़ाई से करने लगी तो पता चला, दो दिन का कुल कलेक्शन 272000 रूपये में से ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में कुल 1 लाख 47 हजार रूपये की बाजी लगायी गई जिसे वह हार गया था तथा 30 तारीख का शेष धनराशि 50000 रूपये व ऑनलाइन पेमेंट की धनराशि 70000 रूपये व राहुल के बैंक खाता का 5000 रूपये कुल धनराशि 125000 रूपये को छिपाने के उद्देश्य से लूट होने की झूठी योजना बनाया जाने की बात सामने आई। मैनेजर राहुल तिवारी के कब्जे से कुल 38000 रूपये बैंक खाता से 5000 रूपये तथा सेल्समैन सचिन मिश्रा के कब्जे से 87460 रूपये, तथा डीवीआर व तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनों के पास से कुल 125460 रूपये बरामद किया गया है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह, एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया एसपी के समक्ष पेश कर दिया। जहाँ से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News