रेस्टोरेंट स्टाफ मौके से नदारत किसी ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं।
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले में कलिका हवेली रेस्टोरेंट बना अय्याशी अड्डा कलिका हवेली में हुड़दंग के बाद अब अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में हो रही अश्लीलता का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल रेस्टोरेंट मैं अपने परिवार व बच्चों के साथ बहुत लोग आते हैं खाना खाने वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खड़ी गाड़ी में पीछे सीट पर दो महिलाओ के साथ एक पुरुष कर रहा अश्लील हरकतें।
यूपी 33 एएल- 0011 नंबर की गाड़ी में अश्लीलता का वीडियो हुआ वायरल। रेस्टोरेंट स्टाफ मौके से नदारत किसी ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल पहले से ही कलिका हवेली रेस्टोरेंट ग्राहकों के साथ गुंडाई व हुड़दंग के मामले में रह चुका है बदनाम कोतवाली नगर क्षेत्र के अयोध्या लखनऊ हाईवे असेनी के पास स्थित है रेस्टोरेंट।
इसे भी पढ़ें कौशांबी में डीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण