स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा आए हुए अतिथियों को मन मुग्ध कर दिया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के मंसूराबाद/प्राथमिक विद्यालय गरियावां में 78 वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया 15 अगस्त 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़े उत्सव और जोश के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की इंचार्ज श्रद्धा सिन्हा के द्वारा झंडा रोहण किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से उत्प्रोत कई देशभक्ति गीत और अन्य प्रोग्राम भी प्रस्तुति सभी के अंदर देश के प्रति उत्साह भर दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधिका श्रद्धा सिन्हा द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके देश की आजादी में योगदान के बारे में अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि यदि आप मन लगाकर पढ़ेंगे तो अलग-अलग क्षेत्र में आप देश के नाम को पूरे विश्व में रोशन करेंगे इस अवसर पर आए हुए अभिभावाक व पत्रकार व टीचर्स स्टाफ को सम्मानित भी किया पत्रकार सोनू कुमार, दारा सिंह, संजीत मिश्रा, अजय कुमार एवम टीचर्स स्टाफ फेमिना कयूम, विमल यादव, सरिता सुधाकर, नीरज सिंह ,रामकली, निर्मला, बिमला सभी को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिन्हा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें कौशांबी में चंपहा चौकी अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुलेआम बेची गई शराब