भाजपा नेता ने दी जेई और ईओ के खिलाफ तहरीर, कुण्डा तहसील क्षेंत्र में जिम्मेदार अधिकारियों के अनदेखी लापरवाही से हो रहा है गौवंशों की मौत और इसके जिम्मेदार हुए मौन
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के महेशगंज थाना क्षेंत्र में हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। लोगो में आक्रोश है कि हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे होने के कारण यह हादसा हुआ है। बतादे कि कुण्डा तहसील क्षेंत्र में भारी संख्या में आवारा पशु टहल रहे हैं लेकिन अभी तक नही बन सका है आश्रय स्थल। और वही कुण्डा तहसील क्षेंत्र पर इसके जिम्मेदार अधिकारी कागजी कोर्रम पूरा करके सरकार के पैसा को बन्दर बाँट कर खा जा रहे है। बतादे कि इसके पहले भी हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से कई गौवंशों की मौत हो चुकी है। वही नगर पंचायत हीरागंज मे जेई और ई ओ को कई बार कहने के बाद भी जमीन को छू रहे हाई टेंशन लाइन के तार को ठीक नहीं कराया गया। ऐसे में दोनों लापरवाह अधिकारियों पर उच्चाधिकारियों समेत महेशगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करने को दी गई तहरीर और भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने पुलिस अधिकारियों और महेशगंज थाने को लिखा है पत्र। यह ताजा मामला कुण्डा क्षेंत्र के नगर पंचायत हीरागंज के वार्ड नं 7 माँ नायर नगर पूरे नान्हा शुक्ल का पुरवा गांव के पास का हादसा उजागर हुआ है।
इसे भी पढ़ें शनिदेव धाम में आज होगा विशाल भंडारे का आयोजन