रक्षाबंधन के पर्व पर लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने पेश की मानवता की मिसाल
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में रक्षाबंधन के पर्व पर लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने पेश की मानवता की मिसाल कोतवाली क्षेत्र के गरीब घर के बच्ची के यहां पहुंचकर बच्चियों के हाथों से बंधवाई रक्षाबंधन नन्ही मुन्नी बहनों को दिया उपहार
देवी स्वरूप नन्ही मुन्नी बहनों के हाथों से रक्षाबंधन बंधवाकर मुस्कुराते हुए नजर आए प्रभारी निरीक्षक लालगंज प्रभारी निरीक्षक को अपने पास देखकर बहुत ही प्रसन्न एवं खुश नजर आए नन्ही मुन्नी बच्चियों
कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में रामधनी सरोज के घर पर पहुंचे कोतवाल लालगंज गरीब बस्तियों में जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए नजर आए प्रभारी निरीक्षक लालगंज।
प्रभारी निरीक्षक उमापुर रोहित कुमार मिश्रा के घर पर पहुंचकर बच्चियों के साथ मुस्कुराकर रक्षाबंधन बंधवाते हुए नजर आए इंस्पेक्टर लालगंज अपने घर रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मना पाए तो क्षेत्र के गरीब घर की बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए बहनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपका भाई आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटा तैयार है मेरी बहन को कोई भी परेशानी नहीं होने पाएगी मेरे रहते हुए।
इसे भी पढ़ें विधायक पर हमले को लेकर प्रदेश के सीएम योगी बाबा एक्शन मूड में