बच्चों से कपड़े खींचकर खींचकर भीख मांगने का काम करते हैं, कहीं कोई बड़ी घटना हो सकती है।
- व्यापारी नेता ने उपजिलाधिकारी मवाना को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।
मवाना मेरठ प्रिंस रस्तोगी
ए.एस. डिग्री कॉलिज मवाना में आने-जाने वाली से भीख मांगने के नाम पर कुछ बंजारे टाईप बच्चे उनके बैग को खीचते है और भीख ना देने पर गाली गलौच करते है। को मांस सड़क पर ही पकाते है और फुटपाथ पर ही कपड़े धोना, फैलाना नहाना आदि करते है जिससे सुबह-सायं महादेव मंदिर में जाने वाले भक्तों एवं सुबह स्कूल में आने वाले छात्र-छात्राओं को और आसपास के दुकानदार कालोनीवासियों को दिक्कत होती है। व्यापारियों ने 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे 112 नम्बर पर भी समस्या को बल जिसका इवेंट आई ही नम्बर पी 20082435297 था। उसके दो दिन बाद फिर 112 पर शिकायत की जो की ए.एस कॉलोज मवाना के कार्यालय द्वारा की गयी जिसका इवेंट आई डी नम्बर पी 22082443527 है। मोटर साईकिल पर आ कर पुलिसवालों ने उन्हें हटाया था और कुछ छात्राओं से बात कर वीडियो बनायी थी जिसमें छात्राओं ने भीख मांगने व कपड़ा बैग खीचने की बात कही थी।
उन्होंने अनुरोध किया कि उनकी आई डी आदि की जांच करायी जाये और उनको फुटपाथ से तत्काल हटाय।
क्योंकि यह रात में सड़क के पास ही सोते है अगर रात्रि में उनके साथ कोई घटना हो जाये तो नगर को माहोल भी खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें कारगिल युद्ध के 25 वर्ष : शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण अभियान